हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इंटर-कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, बिलासपुर कॉलेज ने ट्रॉफी पर किया कब्जा - धर्मशाला कॉलेज इंटर-कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता

सुंदरनगर में एमएलएसएम कॉलेज में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर-कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय कॉलेज बिलासपुर विजेता रहा.

इंटर-कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता

By

Published : Oct 13, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 12:59 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में एमएलएसएम कॉलेज में शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर-कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के तीसरे दिन राजकीय कॉलेज बिलासपुर विजेता और राजकीय कॉलेज धर्मशाला उपविजेता रहा.

इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिलासपुर कॉलेज की टीम ने धर्मशाला कॉलेज की टीम को 38-26 के अंतर से हरा दिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंडी के जिलाधीश ऋगवेद ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे. डीसी ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान कीं.

इंटर-कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम पुरस्कार के साथ

डीसी ऋगवेद ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा की खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज से पहले कभी इस तरह का मैच देखने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन जिस तरह से यहां पर बेटियों ने खेल दिखाया है यह बहुत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बेटियां अच्छा खेल दिखा कर देश और विदेश में हिमाचल का नाम रोशन कर रही हैं.

वीडियो.

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय कपूर, प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक गोपाल जस्टा, डीएसपी गुरबचन सिंह, डॉ. सीपी कौशल, लोकेश शर्मा, अनिल गुलेरिया व डॉ. पीएस गुलेरिया भी वहां मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 13, 2019, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details