सुंदरनगर: सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने सरकार से सामान्य वर्ग आयोग को (samanya varg aayog in Himachal) लेकर कोई भी प्रक्रिया शुरु नहीं करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सुंदरनगर के शीतला माता मंदिर के सभागार में शनिवार को हुई बैठक में सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आयोग के (samanya varg sanyukt manch meeting sundernagar) विधिवत गठन को लेकर की गई अपनी घोषणा को शीध्र अमलीजामा पहनाने की मांग की है.
चेयरमैन भूपेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक संबंधी जानकारी (samanya varg sanyukt manch Himachal) देते हुए भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री इस विषय पर शीघ्र काम शुरु करें, ताकि लोग स्वंय को ठगा महसूस न करें. उन्होंने मंच की लंबित समस्याओं को लेकर सरकार पर अनदेखी करने का आरोप भी लगया. उन्होंने चेतावन देते हुए कहा कि सरकार आयोग के गठन को लेकर किसी प्रकार का बहाना बनाकर इसे नजरंदाज कर लटकाने का प्रयास न करें. नहीं तो सामान्य वर्ग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगा.