हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग की घोषणा को शीघ्र अमलीजामा पहनाए सरकार: भूपेंद्र ठाकुर

By

Published : Jan 8, 2022, 7:04 PM IST

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने सरकार से सामान्य वर्ग आयोग को लेकर कोई भी प्रक्रिया शुरु नहीं करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मंच (samanya varg aayog in Himachal) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आयोग के विधिवत गठन को लेकर की गई अपनी घोषणा को शीध्र अमलीजामा पहनाने की मांग की है. मंच ने मांग न माने जाने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.

samanya varg sanyukt manch himachal
सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल

सुंदरनगर: सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने सरकार से सामान्य वर्ग आयोग को (samanya varg aayog in Himachal) लेकर कोई भी प्रक्रिया शुरु नहीं करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सुंदरनगर के शीतला माता मंदिर के सभागार में शनिवार को हुई बैठक में सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आयोग के (samanya varg sanyukt manch meeting sundernagar) विधिवत गठन को लेकर की गई अपनी घोषणा को शीध्र अमलीजामा पहनाने की मांग की है.

चेयरमैन भूपेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक संबंधी जानकारी (samanya varg sanyukt manch Himachal) देते हुए भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री इस विषय पर शीघ्र काम शुरु करें, ताकि लोग स्वंय को ठगा महसूस न करें. उन्होंने मंच की लंबित समस्याओं को लेकर सरकार पर अनदेखी करने का आरोप भी लगया. उन्होंने चेतावन देते हुए कहा कि सरकार आयोग के गठन को लेकर किसी प्रकार का बहाना बनाकर इसे नजरंदाज कर लटकाने का प्रयास न करें. नहीं तो सामान्य वर्ग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगा.

बैठक में जिला प्रशासन द्वारा सांसद निधि के माध्यम से करीब 25 लाख रूपये से खरीदी गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति की स्थापना के लिए मंडी में स्थान चयनित करने के बावजूद भी अभी तक उसे न लगाने की भी कड़ी निंदा की गई. मंच ने इसके विरोध में जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना (DC office mandi) देने का निर्णय लिया है.

बैठक में अमर सिंह गुलेरिया, रमेश राणा, डीके चंदेल, हेमसिंह ठाकुर, नंद लाल ठाकुर, बाल चंद वालिया, दर्शन कालिया, जितेंद्र वशिष्ठ, घनश्याम ठाकुर, नरोत्तम चंद शास्त्री, राजन शर्मा, रिशभ राणा, यूसी चौहान, संजय चंदेल, योगेश ठाकुर, मोनू राजपूर, जोगेेंद्र ठाकुर, सतीश कटोच, दमयंती ठाकुर, अदालत सिंह ठाकुर सहित अन्या लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Youth died in karsog: करसोग में 34 वर्षीय युवक की खड्ड में गिरने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details