मंडी: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच ने (Bhumi Adhigrahan Prabhavit Manch) अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भूमि अधिग्रहण प्रभावित (Bhumi Adhigrahan Manch Press conference) मंच के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को 28 फरवरी तक मांगें न मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
मंच के प्रदेश अध्यक्ष बीआर कौंडल ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार प्रभावितों के साथ छल कर रही है और अभी तक सरकार प्रभावितों को राहत देने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा पाई है. जिससे खफा हो कर अब मंच ने प्रदेश सरकार को 28 फरवरी तक का फाइनल अल्टीमेटम दिया है. जिसके बाद मंच प्रदेश भर के प्रभावितों को लामबंद कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा.
बीआर कौंडल ने कहा कि प्रभावित किसानों का प्रतिनिधिमंडल 14 दिसंबर को धर्मशाला में आयोजित रैली के उपरांत विधानसभा के अंदर राजस्व मंत्री से अपनी मांगों को लेकर मिला था, जिसमें भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागु करवाने, चार गुना मुआवजा, 1 अप्रैल 2015 की अधिसुचना को निरस्त करने और पुनर्वास व पुनर्स्थापना के मुद्दे पर 30 जनवरी तक जिला स्तरीय बैठकें करने का वायदा किया गया था, लेकिन अभी तक कोई बैठक नहीं की गई है.