हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी जिला में BCCI बनाएगा क्रिकेट स्टेडियम: अरुण धूमल - हिमाचल की हिंदी खबरें

बीसीसीआई के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि जिला मंडी में बीसीसीआई भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा. इस पर सीएम से बात हुई है और उन्होंने इसको लेकर सकारात्मक पहल करने को लेकर आश्वस्त किया है.

cricket stadium in mandi
अरुण धूमल

By

Published : Nov 30, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 11:26 AM IST

सुंदरनगर:बीसीसीआई के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि जिला मंडी में बीसीसीआई भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात हुई है. उन्होंने इसको लेकर सकारात्मक पहल करने को लेकर आश्वस्त किया है. अरुण धूमल एक विवाह समारोह में शिरकत करने सुंदरनगर पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी.

कोरोना काल में आईपीएल का सफल आयोजन हुआ

अरुण धूमल ने कहा कि कोरोना काल में बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल का आयोजन किया, जिसमें अभूतपूर्व सफलता मिली है. इस बार आईपीएल में बिना दर्शकों के हुए संस्करण में टीवी व्यूअरशिप में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. रेवन्यू की दृष्टि से भी यह आईपीएल बीसीसीआई के लिए लाभकारी रहा है. इस आईपीएल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए यूएई के तीनों बोर्ड ऑफ क्रिकेट का अरुण सिंह धूमल ने बीसीसीआई की तरफ से आभार व्यक्त किया है.

प्रदेश के क्रिकेट बोर्डों से मांगे सुझाव

बीसीसीआई के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप अचानक बढ़ा है. सोशल डिस्टेंसिंग और 2 गज की दूरी और मास्क जैसे मापदंडों को मानते हुए बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे इन तीनों प्रारूपों में पुनः खेल को शुरू करने के लिए प्रदेश के क्रिकेट बोर्डों से सुझाव मांगे हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस संबंध में सकारात्मक परिणाम आएंगे.

सभी जिलों में किया जा रहा क्रिकेट सब सेंटर्स का निर्माण

अरूण धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट का विस्तार गांव तक पहुंचे उसके लिए क्रिकेट सब सेंटर्स का निर्माण सभी जिलों में किया जा रहा है. उसके ऊपर जिला क्रिकेट संघ काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के निमंत्रण देने के लिए जब सीएम जयराम ठाकुर से मार्च महीने में मिले थे तो उन्होंने भी मंडी जिला में भव्य क्रिकेट मैदान होने की इच्छा जताई थी. जिस पर एचपीसीए का मत है कि जिला मंडी में सरकार जमीन मुहैया करवा दे तो एचपीसीए क्रिकेट के मैदान का निर्माण करेगा.

इस मौके पर एचपीसीए के सचिव सुमीत शर्मा, कोषाध्यक्ष अवनीश परमार, प्रेमठाकुर, तेज चोपड़ा, नरेंद्र अत्तरी, अरविंद धूमल, सतरूप परिहार, प्रवीण सेन समेत कई लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़े:कोरोना को लेकर पहले दिन से गंभीर सरकार, निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM

Last Updated : Nov 30, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details