हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खतरे में बीबीए के छात्रों का भविष्य, अभी तक नहीं करवाए गए रिअपीयर के पेपर - बीबीए छात्रों के रिअपीयर पेपर

वल्लभ कॉलेज मंडी से बीबीए कर रहे छात्रों का कहना है कि उनके दूसरे और चौथे सेमेस्टर के पेपर छठे सेमेस्टर के साथ होने थे, लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक रिअपीयर के पेपरों को लेकर कोई डेट शीट नहीं जारी की गई है. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से बाकी सभी कोर्सों के रिअपीयर के पेपर करवा दिए गए हैं, लेकिन बीबीए छात्रों के रिअपीयर के पेपर अभी तक नहीं करवाए हैं.

BBA students waiting for Reappear exam date sheet
फोटो

By

Published : Oct 20, 2020, 8:16 PM IST

मंडीःहिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से बीबीए कर रहे सैकड़ों छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है, क्योंकि यूनिवर्सिटी की ओर से बीबीए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा तो ले ली गई है, लेकिन रिअपीयर वाले छात्रों के पेपर अभी भी अधर में लटके हुए हैं.

वहीं, यूनिवर्सिटी ने रिअपीयर के पेपर लिए बिना ही छठे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है. जिसके कारण सैकड़ों छात्रों के भविष्य खतरे में आ जाएगा. यदि छात्रों के रिअपीयर के पेपर क्लियर नहीं हो पाते हैं तो वे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए योग्य नहीं होंगे.

वल्लभ कॉलेज मंडी से बीबीए कर रहे छात्रों का कहना है कि उनके दूसरे और चौथे सेमेस्टर के पेपर छठे सेमेस्टर के साथ होने थे, लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक रिअपीयर के पेपरों को लेकर कोई डेट शीट नहीं जारी की गई है.

छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से बाकी सभी कोर्सों के रिअपीयर के पेपर करवा दिए गए हैं, लेकिन बीबीए छात्रों के रिअपीयर के पेपर अभी तक नहीं करवाए हैं. छात्रों का कहना है कि यदि यूनिवर्सिटी ने छात्रों के रिअपीयर के पेपर नहीं करवाए तो उनका का 1 साल बर्बाद हो जाएगा.

आपको बता दें कि इवन ऑड सिस्टम के चलते दूसरे और चौथे सेमेस्टर रिअपीयर के पेपर छठे सेमेस्टर के साथ लिए जाने थे, लेकिन यूनिवर्सिटी ने अभी तक पेपरों को लेकर कोई डेट शीट जारी नहीं की गई है.

बीबीए अंतिम सेमेस्टर के पेपर 20 अक्टूबर को समाप्त हो गए हैं, लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी ने रिअपीयर के पेपरों कि कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है. जिस कारण सैकड़ों छात्रों को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details