मंडीःहिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से बीबीए कर रहे सैकड़ों छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है, क्योंकि यूनिवर्सिटी की ओर से बीबीए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा तो ले ली गई है, लेकिन रिअपीयर वाले छात्रों के पेपर अभी भी अधर में लटके हुए हैं.
वहीं, यूनिवर्सिटी ने रिअपीयर के पेपर लिए बिना ही छठे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है. जिसके कारण सैकड़ों छात्रों के भविष्य खतरे में आ जाएगा. यदि छात्रों के रिअपीयर के पेपर क्लियर नहीं हो पाते हैं तो वे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए योग्य नहीं होंगे.
वल्लभ कॉलेज मंडी से बीबीए कर रहे छात्रों का कहना है कि उनके दूसरे और चौथे सेमेस्टर के पेपर छठे सेमेस्टर के साथ होने थे, लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक रिअपीयर के पेपरों को लेकर कोई डेट शीट नहीं जारी की गई है.