हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में ट्रक से बैटरी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - सुंदरनगर में ट्रक से बैटरी की चोरी

सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक से बैटरी चोरी हो गई है. चोर ने ट्रक की खिड़की तोड़कर बैटरी पर हाथ साफ किया है.

Battery of truck stolen in sundernagar

By

Published : Nov 25, 2019, 10:03 AM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक से बैटरी चोरी हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि ट्रक(नंबर एचपी-31-9645 ) की बैटरी की चोरी डैहर क्षेत्र के कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर खरोटा गांव में हुई है. जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक संतोष कुमार शनिवार देर रात को ट्रक सड़क किनारे खड़े की थी. ट्रक का मालिक सुबह ट्रक स्ट्राट करने लगा तो पाया कि ट्रक की बैटरी चोरी हो गई थी. चोर ने ट्रक की खिड़की तोड़कर बैटरी पर हाथ साफ किया है.

वीडियो रिपोर्ट

ट्रक मालिक संतोष कुमार ने इसकी शिकायत डैहर पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा. चौकी प्रभारी जगत राम व मुख्य आरक्षी विनोद कुमार ने ट्रक मालिक के बयान दर्ज किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details