धर्मपुरः उपमंडल की सकलाना पंचायत के बंसत सिंह सकलानी को बीजेपी ने संगठात्मक जिला सुंदरनगर का उपाध्यक्ष बनाया गया. इससे पहले सकलानी धर्मपुर मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष थे.
बंसत सिंह सकलानी ने कहा कि पार्टी की ओर से दी गई इस जिम्मेवारी को वे बखूबी निभाएगें. साथ ही कहा कि पार्टी को आगे ले जाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की पूरी कोशिश करेगें.
बंसत सिंह सकलानी ने कहा सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वे लोगों को समय – समय पर जानकारी देते रहेगें. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास स्थानीय विधायक व प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरे धर्मपुर में एक समान विकास हो रहा है.
सकलानी ने कहा कि अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह, प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर व मंडलाध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर का धन्यवाद किया है और विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेवारी पार्टी ने सौंपी है उसे वह बखुबी निभाएगें.
ये भी पढ़ें :कोरोना: शिमला व्यापार मंडल लोगों को किया जागरूक, सोशल डिस्टेंसिंग का पढ़ाया पाठ