करसोग: पूरे देश में दिवाली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. लोग बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. उपमंडल करसोग में भी दिवाली के लिए बाजारों में रौनक लग गई है. प्रशासन ने आग लगने की आशंका और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों की बिक्री को लेकर अधिसूचना जारी की है. प्रशासन ने दुकानों पर पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
अधिसूचना के अनुसार प्रशासन ने उपमंडल में खुले स्थानों पर पटाखों की बिक्री के लिए स्थान भी चिन्हित किए हैं. ऐसे में अब व्यापारियों को केवल चिन्हित किए गए स्थानों पर ही पटाखे बेचने की अनुमति होगी. इसके बाद भी अगर कोई भी दुकानों से पटाखे बेचते हुए पकड़ा जाता है तो आदेशों की अवहेलना करने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यही नहीं ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए करसोग में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पटाखे नहीं जलाए जा सकेंगे. प्रशासन ने इस अवधि के दौरान पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. करसोग के विभिन्न क्षेत्रों में पटाखे की बिक्री के लिए खुले स्थान चिन्हित किए गए हैं. अधिसूचना के मुताबिक करसोग बाजार में रामलीला ग्राउंड और इमला बिमला पुल के समीप खुले स्थानों पर पटाखों की बिक्री की जा सकती है.