करसोग: उपमंडल करसोग के सभी विश्राम गृहों में किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लग गई है. अब करीब एक महीने तक इन विश्राम गृहों में राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे. ये निर्णय मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने जा रहे उप चुनाव की घोषणा के बाद लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता को देखते हुए लिया गया है.
एसडीएम कार्यालय से जारी आदेशों के मुताबिक उपमंडल स्तर पर किसी भी विश्राम गृह में राजनीतिक गतिविधियां होती हैं तो इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. जिस पर राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नए आदेशों के मुताबिक अब विश्राम गृह में ठहरने के लिए अन्य लोगों को भी एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेनी होगी. इसके लिए लोग एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक के मोबाइल नंबर 94180-42280 पर संपर्क कर सकते हैं. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं.
एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि उपचुनावों की घोषणा के बाद जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता को देखते हुए करसोग में स्थित सभी विश्राम गृह में राजनीतिक गतिविधियां नहीं हो सकती हैं. इस पर अभी रोक लगाई गई है. अगर कोई व्यक्ति विश्राम गृह में ठहरना है तो वे इसके लिए अब एसडीएम कार्यालय में तैनात अधीक्षक को संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाने के लिए कांग्रेस शासित प्रदेश क्यों आगे नहीं आते: अनुराग ठाकुर