हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में T-20 मैच की टिकट ऑनलाइन होगी बुक, किन्नौर में खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC बस, पढ़ें बड़ी खबरें - old man dies after falling from hill in Karsog

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों को लेकर सोमवार से एचपीसीए के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Entry in Dharamshala Cricket Stadium) में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपो में समय पर राशन न मिलने और उनकी गुणवत्ता को लेकर अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति उग्र हो गई है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

DHARAMSHALA CRICKET STADIUM
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

By

Published : Feb 21, 2022, 4:59 PM IST

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में NO एंट्री, T-20 मैच की टिकट भी ऑनलाइन होगी बुक

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों को लेकर सोमवार से एचपीसीए के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Entry in Dharamshala Cricket Stadium) में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं, बाहरी (tourists in Dharamshala Cricket Stadium) राज्यों से भी कुछ लोग सही जानकारी न होने के कारण मैच की टिकट लेने के लिए भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हुए थे.

कुल्लू में महिला जनवादी समिति ने किया प्रदर्शन, सरकारी डिपो में समय पर राशन उपलब्ध करवाने की उठाई मांग

हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपो में समय पर राशन न मिलने और उनकी गुणवत्ता को लेकर अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति उग्र हो गई है. इसी कड़ी में महिला जनवादी समिति ने सोमवार को जिला कुल्लू के ढालपुर में एक प्रदर्शन (Janwadi Mahila Samiti Protest in kullu) किया गया और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा गया. वहीं, मंडी में भी महिला जनवादी समिति ने रोष व्यक्त किया और एडीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक मांग पत्र भेजा.

किन्नौर के जंगी में खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC की बस, देखें वीडियो

किन्नौर जिले के जंगी में सोमवार (HRTC Bus accident in Jangi) को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सवारियों से भरी एक एचआरटीसी बस खाई में गिरने से बाल बाल बच गई. जंगी बस स्टैंड के पास बस को मोड़ते वक्त बस का टायर सिंचाई कूहल में जाकर फंस गया. वहीं, बस का अगला टायर बर्फ में जा धंसा, जिसे देख चालक परिचालक भी परेशान हो गए. वहीं, अगर बस का टायर सिंचाई कूहल में न फंसता, तो बस खाई में भी गिर सकती थी.

सीएम जयराम को एम्स से मिली छुट्टी, मंगलवार को लौट सकते हैं शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत में काफी सुधार (CM Jairam health improves) है और उन्हें दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम जयराम मंगलवार को वापस शिमला पहुंच सकते हैं. कल यानी मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक (Himachal BJP Legislative Party Meeting) होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री की मौजूदगी अहम मानी जा रही है.

SHIMLA: 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के 125 दिन पूरे होने पर हिमाचल महिला कांग्रेस ने निकाली रैली

प्रियंका वाड्रा द्वारा दिए गए नारे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' को लेकर (Ladki Hoon Lad Sakti Hoon) हिमाचल महिला कांग्रेस ने चौड़ा मैदान से कांग्रेस ऑफिस तक रैली निकाली और महिला शक्ति का (Mahila Congress rally in shimla) प्रदर्शन किया. रैली के माध्यम से हिमाचल महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा का भी आभार जताया.

Kullu Police caught charas: पुलिस ने बजौरा में 4.15 KG चरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कुल्लू जिले में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. सोमवार को बजौरा में ब्यास नदी के किनारे पुलिस की टीम ने नेपाली मूल के व्यक्ति को 4 किलो 15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Kullu Police caught charas) किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

Suicide Case in Sundernagar: कमरे में सो रहे थे परिवार के सदस्य, व्यक्ति ने की खुदकुशी

नगर परिषद सुंदरनगर के अंबेडकर में एक व्यक्ति ने पंखे के हुक से लटककर जान (man commits suicide in Sundernagar) दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताय जा रहा है कि व्यक्ति कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ऊर्जा मंत्री के इलाके में अंतिम यात्रा भी सुखकारी नहीं, बाता नदी पर पुल के अभाव में ट्रैक्टर पर ले जाया गया शव

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में जेसीबी और ट्रैक्टर में बारात सहित दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें तो सभी ने देखी, लेकिन आज जो तस्वीरें सामने आई है, वह न केवल दुखदायी हैं बल्कि सरकार के दावों की भी पोल खोल रही है. मामला प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के गृह जिले का है. लोक निर्माण विभाग के पांवटा साहिब डिवीजन के तहत फतेहपुर पंचायत में अंतिम यात्रा भी सुखकारी नहीं है, क्योंकि बाता नदी (Bata river in Nahan) पर पुल के अभाव में अंतिम शव यात्रा में परिजनों व ग्रामीणों को ट्रेक्टरों का सहारा लेना पड़ा. ऐसे में ग्रामीणों ने नेताओं के प्रति खासी नाराजगी जाहिर की.

नल से जल की गुणवत्ता में देशभर में हिमाचल को पहला स्थान

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. भाजपा सरकार के प्रयासों से नल से जल की गुणवत्ता (quality of water from tap) में देशभर में हिमाचल ने पहला स्थान हासिल किया है.

करसोग में शादी समारोह में गया था बुजुर्ग व्यक्ति, ढांक से गिरकर हुई मौत

मंडी जिले के करसोग में ढांक से गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत (old man dies after falling from hill in Karsog) हो गई. बुजुर्ग शादी समारोह से वापस घर आ रहा था, इसी दौरान पहाड़ी से पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई. डीएसपी करसोग ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मृतक के परिवार को फौरी राहत जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: साहित्याकाश के केंद्र में रहा है वो एक नाम, अपनी-अपनी लेखनी... अपने-अपने राम

ABOUT THE AUTHOR

...view details