क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में NO एंट्री, T-20 मैच की टिकट भी ऑनलाइन होगी बुक
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों को लेकर सोमवार से एचपीसीए के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Entry in Dharamshala Cricket Stadium) में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं, बाहरी (tourists in Dharamshala Cricket Stadium) राज्यों से भी कुछ लोग सही जानकारी न होने के कारण मैच की टिकट लेने के लिए भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हुए थे.
कुल्लू में महिला जनवादी समिति ने किया प्रदर्शन, सरकारी डिपो में समय पर राशन उपलब्ध करवाने की उठाई मांग
हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपो में समय पर राशन न मिलने और उनकी गुणवत्ता को लेकर अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति उग्र हो गई है. इसी कड़ी में महिला जनवादी समिति ने सोमवार को जिला कुल्लू के ढालपुर में एक प्रदर्शन (Janwadi Mahila Samiti Protest in kullu) किया गया और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा गया. वहीं, मंडी में भी महिला जनवादी समिति ने रोष व्यक्त किया और एडीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक मांग पत्र भेजा.
किन्नौर के जंगी में खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC की बस, देखें वीडियो
किन्नौर जिले के जंगी में सोमवार (HRTC Bus accident in Jangi) को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सवारियों से भरी एक एचआरटीसी बस खाई में गिरने से बाल बाल बच गई. जंगी बस स्टैंड के पास बस को मोड़ते वक्त बस का टायर सिंचाई कूहल में जाकर फंस गया. वहीं, बस का अगला टायर बर्फ में जा धंसा, जिसे देख चालक परिचालक भी परेशान हो गए. वहीं, अगर बस का टायर सिंचाई कूहल में न फंसता, तो बस खाई में भी गिर सकती थी.
सीएम जयराम को एम्स से मिली छुट्टी, मंगलवार को लौट सकते हैं शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत में काफी सुधार (CM Jairam health improves) है और उन्हें दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम जयराम मंगलवार को वापस शिमला पहुंच सकते हैं. कल यानी मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक (Himachal BJP Legislative Party Meeting) होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री की मौजूदगी अहम मानी जा रही है.
SHIMLA: 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के 125 दिन पूरे होने पर हिमाचल महिला कांग्रेस ने निकाली रैली
प्रियंका वाड्रा द्वारा दिए गए नारे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' को लेकर (Ladki Hoon Lad Sakti Hoon) हिमाचल महिला कांग्रेस ने चौड़ा मैदान से कांग्रेस ऑफिस तक रैली निकाली और महिला शक्ति का (Mahila Congress rally in shimla) प्रदर्शन किया. रैली के माध्यम से हिमाचल महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा का भी आभार जताया.