हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बल्ह कांग्रेस कमेटी ने कथित स्वास्थ्य विभाग घोटाले को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, CM से की इस्तीफे की मांग - कोरोना

उपमंडल सुंदरनगर में गुरुवार को बल्ह कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटाले के बारे में तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा है. साथ ही कमेटी के सदस्यों ने सीएम जयराम ठाकुर से इस्तीफा देने की मांग की है.

Balh congress committee submitted a memorandum
तहसीलदार को ज्ञापन देती बल्ह कांग्रेस कमेटी

By

Published : Jun 25, 2020, 8:01 PM IST

सुंदरनगर: उपमंडल में बल्ह कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटाले के बारे में ज्ञापन भेजा है. साथ ही कमेटी ने पीपीई किट और कोविड-19 से सम्बंधित उपकरणों की खरीद में अनियमितता के घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा देने की मांग की है.

बल्ह कांग्रेस कमेटी

बल्ह कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा कि इस घोटाले में नैतिकता के आधार पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष द्वारा त्याग पत्र दिया गया है जो कि समझ से परे है, जबकि त्याग पत्र स्वास्थ्य विभाग देख रहे सीएम जयराम ठाकुर को देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इस घोटाले की वजह से प्रदेश सरकार की हर तरफ किरकिरी हो रही है और कोरोना जैसी सर्वव्यापी महामारी में जनता द्वारा दान किये गए कोविड फंड का दुरुपयोग हो रहा है.

वीडियो

कुलदीप ठाकुर ने कहा कि सचिवालय में निशुल्क दान आए हैंड सेनिटाइजर पर लेबल लगा कर ज्यादा दाम में खरीदने का ढोंग किया जाता है. वायरल ऑडियो में 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने की बात सामने आई है, जबकि 3 लाख के पोर्टेबल वेंटिलेटर को करीब 10 लाख में खरीदा गया है. ऐसे में इन सभी तथ्यों की निष्पक्षता से जांच वर्तमान न्यायाधीश की जांच समिति करवाई जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:सोलन बीजेपी ने की विधायक धनीराम शांडिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग, DC को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details