मंडी:भाजपा सरकार कॉरपोरेट्स पस्त नीतियां लागू कर रही हैं, जिस तरह कांगड़ा के एयरपोर्ट का अमृतसर एयरपोर्ट के साथ निजीकरण किया गया है. उसी तरह बल्ह में बनने वाले ने एयरपोर्ट का भी निजीकरण कर दिया जाएगा. यह बात हिमाचल किसान सभा के राज्य महासचिव डॉ. ओंकार शाद ने बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अधिवेशन में कही.
किसानों का यह अधिवेशन वाले बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति व हिमाचल किसान सभा के बैनर तले नेरचौक के कंसा चौक में आयोजित किया गया. अपने संबोधन में हिमाचल किसान सभा के राज्य सचिव ओंकार साध राज्य सरकार पर किसानों को उजाड़ने का भी आरोप लगाया.
ओंकार शाद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को उजाड़ कर बल्ह की उपजाऊ जमीन पूंजीपतियों के हाथों में सौंपाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बल्ह के किसान सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति द्वारा चलाए गए संघर्ष का समर्थन करते हुए कहा कि हिमाचल किसान सभा बल्ह के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और प्रदेश सरकार के इरादों को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उजाड़े बिना किसी अन्य स्थान पर हवाई अड्डे निर्माण करें.