हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा हवाई अड्डों को कॉरपोरेट परस्त नीतियां बनाकर बेच रही, बल्ह में भी ऐसा ही होगाः ओंकार शाद

हिमाचल किसान सभा के राज्य महासचिव डॉ. ओंकार शाद ने बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अधिवेशन में कहा कि भाजपा सरकार कॉरपोरेट्स पस्त नीतियां लागू कर रही हैं, जिस तरह कांगड़ा के एयरपोर्ट का अमृतसर एयरपोर्ट के साथ निजीकरण किया गया है. उसी तरह बल्ह में बनने वाले ने एयरपोर्ट का भी निजीकरण कर दिया जाएगा.

Balh Bachao Kisan Sangharsh Samiti
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

By

Published : Feb 26, 2022, 8:33 PM IST

मंडी:भाजपा सरकार कॉरपोरेट्स पस्त नीतियां लागू कर रही हैं, जिस तरह कांगड़ा के एयरपोर्ट का अमृतसर एयरपोर्ट के साथ निजीकरण किया गया है. उसी तरह बल्ह में बनने वाले ने एयरपोर्ट का भी निजीकरण कर दिया जाएगा. यह बात हिमाचल किसान सभा के राज्य महासचिव डॉ. ओंकार शाद ने बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अधिवेशन में कही.

किसानों का यह अधिवेशन वाले बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति व हिमाचल किसान सभा के बैनर तले नेरचौक के कंसा चौक में आयोजित किया गया. अपने संबोधन में हिमाचल किसान सभा के राज्य सचिव ओंकार साध राज्य सरकार पर किसानों को उजाड़ने का भी आरोप लगाया.

ओंकार शाद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को उजाड़ कर बल्ह की उपजाऊ जमीन पूंजीपतियों के हाथों में सौंपाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बल्ह के किसान सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति द्वारा चलाए गए संघर्ष का समर्थन करते हुए कहा कि हिमाचल किसान सभा बल्ह के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और प्रदेश सरकार के इरादों को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उजाड़े बिना किसी अन्य स्थान पर हवाई अड्डे निर्माण करें.

वीडियो.

अधिवेशन के दौरान बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने 15 मार्च 2022 को एसडीएम कार्यालय बल्ह के बाहर बल्ह एयरपोर्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का भी फैसला लिया. बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति संघर्ष को तेज करते हुए गांव गांव में किसान सभा की सदस्यता अभियान तेज करने व कमेटियों का गठन करने का भी निर्णय लिया.

इस मौके पर हिमाचल किसान सभा प्रधान कुशाल भारद्वाज, हिमाचल किसान सभा बल इकाई के अध्यक्ष परसराम, बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के सचिव नंदलाल वर्मा, जोगिंदर वालिया, चुन्नीलाल सकलानी सहित अन्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-India vs Sri Lanka T20: भारत श्रीलंका मैच को लेकर धर्मशाला में भारी संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details