मंडीः करसोग महिला मंडल सदस्यों की ओर से लगातार मानसून सीजन में खाली जमीनों पर पौधा रोपण किया जा रहा है. इस कड़ी में भनेरा पंचायत के बगैण महिला मंडल ने मासिक बैठक के दौरान पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया.
इस दौरान महिलाओं ने खाली पड़ी जमीन पर देवदार के सैकड़ों पौधे लगाए. इसी के साथ ही स्वच्छ पेयजल के लिए गांव के प्राकृतिक स्त्रोतों की सफाई की गई. इस अवसर पर जंगलों में फैली गंदगी को भी साफ किया गया.
महिला मंडल की सभी सदस्यों ने पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया. महिलाओं ने हरियाली को बचाने के लिए लोगों को जन्मदिन और सालगिरह पर पौधे लगाने के लिए जागरूक किया. महिला मंडल बगैण ने आने वाले दिनों में और ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प लिया, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके.
इस दौरान महिला मंडल की प्रधान संजीवना शर्मा ने बताया कि महिला मंडल बगैण ने मासिक बैठक के दौरान सफाई अभियान चलाया. इसमें बावड़ियों को साफ करने के साथ रास्ते पर उगी झाड़ियों को भी साफ किया गया. संजीवना शर्मा ने कहा कि सभी सदस्यों ने देवदार के पौधे लगाए, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके.