मंडी: मंडी जनपद के आराध्य देव बड़ा देव कमरुनाग पर मंडी के लोगों को मंडयाली बोली में ही जल्द भजन सुनने (Bada Dev Kamrunag Mandyali Bhajan) को मिलेगा. इस भजन को मंडी जिले के सुंदरनगर निवासी जितेश शर्मा ने (Himachal music artist Jitesh Sharma) लिखा, गाया और अभिनय भी किया है. मंडी जिले के विभिन्न स्थानों पर इन दिनों इस गाने की वीडियो शूटिंग चली हुई है.
इस भजन में जिसके बोल ये हैं 'जै देवा कमरुनागा याद करां तुजो सांझा भ्यागा" में बड़ा देव कमरुनाग का इतिहास, कमरू घाटी के प्राकृतिक सौंदर्य और देवता के प्रति लोगों की असीम आस्था को दर्शाया गया है. खास बात ये है कि यह भजन मंडयाली लोक भाषा में ही गाया गया है.