मंडी:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के हाटी समुदाय को सरकार के द्वारा जनजाति क्षेत्र का दर्जा देने पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार का स्वागत किया है. वहीं प्रदेश के बड़ा भंगाल, छोटा भंगाल और मंडी जिले के द्रंग विधानसभा के चौहार घाटी को जनजाति क्षेत्र का दर्जा (Tribal Status to Bada Bhangal) न देने का कांग्रेस पार्टी को मलाल है. यह बात शुक्रवार को मंडी में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि आज भाजपा जनजाति क्षेत्र का दर्जा दिलाने का पूरा श्रेय ले रही है. लेकिन पूर्व में रहे कांग्रेस नेताओं और केंद्र की सरकारों का भी इसमें बराबर का योगदान है. वहीं, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Kaul Singh Thakur on CM Jairam thakur) के द्वारा सिरमौर में दिए भाषणों में उन्हें सिरमौर का मामा होने की बात पर भी तंज कसा. कौल सिंह ने कहा कि सिरमौर के जिन कर्मचारियों ने 'जोईया मामा सुनदा नई, कर्मचारियां री मनदा नई' गाना गाया (Joiya Mama Manda Nahi song) था, पहले तो सरकार ने उनका तबादला कर उन्हें प्रताड़ित किया और अब चुनावी बेला में सीएम अपने आप को सिरमौर का मामा बता कर क्या साबित करने में लगे हुए हैं, यह सभी जानते हैं.