करसोग: उपमंडल करसोग में सड़कों को चकाचक करने का दम भरने वाले लोक निर्माण विभाग के डिवीजन कार्यालय के मात्र 100 मीटर की दूरी पर करसोग बस स्टैंड से सनरली सड़क की ही हालत काफी खस्ता है. लोक निर्माण विभाग का इस सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है.
बस स्टैंड से शिमला सहित रामपुर की ओर रोजाना इस सड़क पर सैंकड़ों वाहनों का आना जाना रहता है, लेकिन करसोग लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से सबसे महत्वपूर्ण और ट्रैफिक के लिहाज से व्यस्त इस मुख्य मार्ग की हालत खराब है. करसोग से सनरली तक इस मुख्य सड़क में देखरेख के अभाव गड्ढे पड़ गए हैं.
ऐसे में वाहन चालकों को इस मार्ग पर गुजरते वक्त भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं सड़क में पड़े गड्डों में धूल मिट्टी सहित पानी जमा होने की वजह से यहां से गुजरते वक्त लोगों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. गड्डों में पानी जमा होने के कारण वाहन चलते वक्त कीचड़ के छींटे सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों के ऊपर पड़ते हैं जिससे लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं.