हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधायक राकेश जम्वाल से मिले आयुष चिकित्सक, अपनी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन - विधायक राकेश जम्वाल से मिले आयुष चिकित्सक

आयुष चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल से मिला. आयुष चिकित्सकों ने विधायक के माध्यम से उन्हें प्रदेश सेवा में लेने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मामला उठाने की मांग की.

ayush doctors met sundernagar mla rakesh jamwal
विधायक राकेश जम्वाल से मिले आयुष चिकित्सक

By

Published : Jul 20, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 7:13 AM IST

सुंदरनगर:आयुष चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल से मिला. लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा है. हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में नियुक्त आयुष चिकित्सकों ने विधायक के माध्यम से उन्हें प्रदेश सेवा में लेने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मामला उठाने की मांग की.

जानकारी देते हुए आयुष चिकित्सक डॉ. चिराग ठाकुर ने कहा कि लगभग 4 वर्षों से आयुष चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग में उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यों में भी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. डॉ. चिराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौर में चिकित्सक कोविड केयर सेंटर और कोरोना सैंपलिंग में लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. संघ ने प्रदेश सरकार से उनके मानदेय में वृद्धि करने की भी मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत रखे गए चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर उनसे मिला है. प्रतिनिधमंडल ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया है. आयुर्वेदिक डॉक्टर विभिन्न ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल स्क्रीनिंग का कार्य देख रहे हैं और कोविड महामारी के समय में इमरजेंसी के साथ पीएचसी में ओपीडी डयूटी भी दे रहे हैं. विधायक ने चिकित्सकों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द उनकी समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाई जाएगी और राहत प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सावन महीने के पहले सोमवार को हमीरपुर के देवालय में पहुंचे श्रद्धालु, बाहर से ही किए भगवान के दर्शन

Last Updated : Jul 21, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details