सुंदरनगर:आयुष चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल से मिला. लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा है. हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में नियुक्त आयुष चिकित्सकों ने विधायक के माध्यम से उन्हें प्रदेश सेवा में लेने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मामला उठाने की मांग की.
जानकारी देते हुए आयुष चिकित्सक डॉ. चिराग ठाकुर ने कहा कि लगभग 4 वर्षों से आयुष चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग में उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यों में भी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. डॉ. चिराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौर में चिकित्सक कोविड केयर सेंटर और कोरोना सैंपलिंग में लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. संघ ने प्रदेश सरकार से उनके मानदेय में वृद्धि करने की भी मांग की है.