करसोग: मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog Assembly Constituency) से सटे करला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का अब जल्द ही अपना भवन होगा. सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने बुधवार को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. यहां 94 लाख की लागत से भवन का निर्माण कार्य पूरा होते ही प्राइवेट भवन में चल रहे आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट किया जाएगा. ऐसे में करला की हजारों जनता को एक बड़ी सौगात मिली है.
लोगों की सुविधा को देखते हुए स्थानीय निवासी आशाराम शर्मा ने ये भूमि भवन के निर्माण के लिए दान दी है. आयुष विभाग के सब डिवीजन सुंदरनगर (Ayush Department Sub Division Sundernagar) के तहत कुल 27 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं. इसमें 16 स्वास्थ्य केंद्र विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के अंतर्गत पड़ते हैं, जिसमें करला को मिलाकर तीन स्वास्थ्य केंद्र अभी प्राइवेट भवनों में चल रहे हैं. करला में स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास होने के बाद अब केवल दो ही स्वास्थ्य केंद्र ऐसे होंगे जो प्राइवेट भवनों में चलेंगे.