हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करला में तैयार होगा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन, विधायक राकेश जम्वाल ने किया शिलान्यास - आयुष विभाग सब डिवीजन सुंदरनगर

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने बुधवार को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. दरअसल आयुष विभाग के सब डिवीजन सुंदरनगर (Ayush Department Sub Division Sundernagar) के तहत कुल 27 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं. इसमें 16 स्वास्थ्य केंद्र विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के अंतर्गत पड़ते हैं

Ayurvedic health center in karsog
करला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास.

By

Published : Feb 16, 2022, 8:47 PM IST

करसोग: मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog Assembly Constituency) से सटे करला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का अब जल्द ही अपना भवन होगा. सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने बुधवार को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. यहां 94 लाख की लागत से भवन का निर्माण कार्य पूरा होते ही प्राइवेट भवन में चल रहे आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट किया जाएगा. ऐसे में करला की हजारों जनता को एक बड़ी सौगात मिली है.

लोगों की सुविधा को देखते हुए स्थानीय निवासी आशाराम शर्मा ने ये भूमि भवन के निर्माण के लिए दान दी है. आयुष विभाग के सब डिवीजन सुंदरनगर (Ayush Department Sub Division Sundernagar) के तहत कुल 27 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं. इसमें 16 स्वास्थ्य केंद्र विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के अंतर्गत पड़ते हैं, जिसमें करला को मिलाकर तीन स्वास्थ्य केंद्र अभी प्राइवेट भवनों में चल रहे हैं. करला में स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास होने के बाद अब केवल दो ही स्वास्थ्य केंद्र ऐसे होंगे जो प्राइवेट भवनों में चलेंगे.

प्रदेश सरकार इन दोनों केंद्रों में भी भवन निर्माण के लिए प्रयास कर रही है. इस अवसर पर एसडीएम सुंदर नगर डीएफओ, जल जीवन मिशन विभाग के अधिशाषी अभियंता सहित सीनियर डॉ. हेमलता भी मौजूद थीं. उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकर्मा शर्मा ने बताया कि करला में जल्द ही आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार होगा. इसके लिए स्थानीय निवासी ने भूमि दान दी है.

उन्होंने कहा कि विधायक राकेश जम्वाल ने भवन का शिलान्यास किया. अभी करला में जो आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र है, वह करीब 20 सालों से निजी भवन में चल रहा है. विभाग का अपना भवन तैयार होते ही इसे शिफ्ट किया जाएगा. भवन की आधारशिला रखने के पर सुकर्मा शर्मा ने स्थानीय जनता को बधाई दी है और विधायक का भी आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें:9 मार्च 2018 को 41,440 का था जयराम सरकार का पहला बजट, जानें उस बजट की खास बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details