मंडी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में सरकारी क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र व विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से आए प्रतिनिधिओं द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उनके क्षेत्र में रुचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिया गया.
जागरूकता वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी के (Awareness Workshop in ITI Mandi) प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने बताया कि विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी इस जागरूकता कार्यशाला में भाग ले रहे हैं. इसके बाद यह सभी प्रतिनिधि ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षुओं व बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बारे में जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण का 25% खर्च सरकार उठाएगी. प्रधानाचार्य ने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत प्रशिक्षणार्थी पोर्टल पर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आईटीआई मंडी में एनएपीएस के तहत जागरूकता वर्कशॉप का किया गया आयोजन - mandi local hindi news
आईटीआई मंडी में एनएपीएस के तहत जागरूकता वर्कशॉप का (Awareness Workshop in ITI Mandi) आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार के बारे में जागरूक किया गया. बता दें कि एनएपीएस के तहत 6 माह से 3 वर्ष की अवधि के कोर्स करवाए जा रहे हैं और कोर्स पूरा होने पर प्रशिक्षणार्थी को राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को 6 माह से लेकर 3 वर्ष की अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते हैं. वहीं, जिन लोगों के पास स्किल तो है लेकिन (Awareness Workshop in ITI Mandi) किसी भी प्रकार का सर्टिफिकेट नहीं है उन्हें भी नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत कोर्स पूरा होने पर राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट दिया जाता है.
बता दें कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (National Apprenticeship Promotion Scheme) के तहत जिले में उपायुक्त द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है.केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार प्राप्त करने के काबिल बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें :भू-जल वैज्ञानिकों का खुलासा: घरों में क्रॉस वेंटिलेशन न होने के कारण दीवार और फर्श से हो रहा पानी का रिसाव