मंडी: हिमाचल प्रदेश में घरेलू हिंसा (domestic violence in himachal pradesh) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महिलाओं को जागरूक करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (Himachal Pradesh State Commission for Women) ने शुक्रवार को मंडी के भ्यूली में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में इस कार्यशाला में विस्तार से सभी को जानकारी दी गई. इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर डेजी ठाकुर (Himachal Women Commission President Dr Daisy Thakur) विशेष रूप से मौजूद रहीं.
कार्यशाला में जिला के आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों ने भाग लिया जिन्हे प्रोटेक्शन आफिसर का भी दायित्व दिया गया है. इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य मंजरी नेगी, लॉ आफिसर अनुज वर्मा, मंडी जिला कोर्ट से अधिवक्ता देवेंद्रा देवी और मुकुल शर्मा ने कानून की बारीकियों और इसके क्रियान्वयन में पेश आ रही परेशानियों के समाधान के बारे में भी अहम जानकारी सभी से साझा की गई. कार्यशाला में आए हुए सदस्यों ने भी उन्हें फील्ड में आ रही चुनौतियों के बारे में सवाल किए और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. कार्यशाला में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर डेजी ठाकुर ने घरेलू हिंसा के मामलों के शीघ्र निपटारा करने की बात कही.