हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के लिए चलाया जागरूकता अभियान, अनदेखी करने पर कटेगा चालान

करसोग के सनारली, बरल पुल और बखरौट क्षेत्र में लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के बारे में जागरूक किया गया.

पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 1, 2019, 4:38 PM IST

मंडी: करसोग पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताने के लिए शुक्रवार से जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसके तहत वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के बारे जागरूक किया गया.

वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए करसोग के सनारली, बरल पुल और बखरौट क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई थी. इसी बीच पुलिस ने आने-जाने वाले सभी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालना करने और इसके सुरक्षा से जुड़े महत्व के बारे में जागरूक किया. साथ ही नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई.

वीडियो

डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने बताया कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान बाइक चालक को और पीछे साथ बैठे लोगों को हेलमेट प्रयोग करने के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अगर सख्ती के साथ नियमों का पालना करते हैं तो सड़क हादसों में हर साल होने वाले मौत के आंकड़े कम हो सकते हैं.

बता दें कि ट्रैफिक नियमों के बारे में शुरू किया गया अभियान 7 नवंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में नाकेबंदी लगाकर वाहन चालकों को जागरुक किया जाएगा. इसके बाद भी नियमों की अनदेखी होती है तो ऐसे लोगों के सीधे चालान काटे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details