मंडी: हिमाचल में नशा एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है. ऐसे में हिमाचल की भावी पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए जागरूकता बड़ा साधन है. वल्लभ कॉलेज मंडी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसपी मंडी गुरदेव शर्मा स्वयंसेवियों को नशे के विरूद्ध जागरूक किया. वहीं, उन्होंने युवाओं को कानूनी जानकारियां भी दी.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने युवा पीढ़ी के चिट्टे के गिरफ्त में आने पर चिंता जाहिर की और इससे बचने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि चिट्टे का चार या पांच बार सेवन के बाद कोई भी इसका आदी हो सकता है. चिट्टा महंगा होने के कारण इसकी जरूरत पूरी करने के लिए अक्सर युवा चोरी व अन्य क्राइम में भी शामिल हो जाते हैं. ऐसे में सिंथेटिक ड्रग से युवा दूर रहें और खेलों व पढ़ाई में ही मन लगाएं.