सराज/मंडी:जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ में जहां बागवानी विभाग के प्रयासों के चलते सेब की सघन बागवानी पहली पसंद बनती जा रही है, वहीं अब विभाग सेब बागवानी के इस नए प्रयोग को समूचे सराज में विस्तार देने के लिए प्रयासरत है.
इस कड़ी के तहत मंगलवार को माणी और पंजाई गांव में बागवान जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया. शिविर में विशेषज्ञों ने बागवानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर चिंतराम ठाकुर ने सेब बागवानों से आग्रह किया कि सेब की परंपरागत बागवानी से हटकर बागवानों को अब क्लोनल रूट स्टॉक पर कार्य करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सराज के संपूर्ण क्षेत्र में इन बागवानी की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन अभी तक चुनिंदा क्षेत्रों को छोड़कर कोई भी बागवान इस बागवानी को लेकर उत्साह नहीं दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि बागवानों को रूट स्टॉक की जानकारी देने के लिए ही इस तरह के शिविर आयोजित किये जा रहे हैं.
शिविर में उद्यान विकास अधिकारी सराज संजय भारद्वाज ने बताया कि आने वाले समय में सराज के थाटा, माणी व पंजाई पंचायतों को सेब की सघन बागवानी के लिए चुना गया है, जहां बागवानों के क्लस्टर बनाकर उन्हें सरकार की कई सुविधाएं दी जाएंगी.