मंडी: मंडी जिले की पीओ सेल टीम द्वारा एक अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान हमले में घायल होने के बावजूद आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस टीम पर पंजाब के अमृतसर में एक वांछित अपराधी की धरपकड़ के दौरान जानलेवा (Attack on Mandi police team) हमला हुआ है.
इस हमले में पीओ सेल के तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पीओ सेल टीम एचएचसी मोहिंदर सैनी और रवि कुमार, एलएचसी दिनेश चौधरी और कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा अपने ट्रैप में आरोपी को फंसाया गया, लेकिन इस दौरान आरोपी और उसके परिवार द्वारा पत्थरों, ईंटों और वाहन से हमला कर दिया गया. इस हमले में टीम के (HP police team attacked in Punjab) इंचार्ज एचएचसी मोहिंदर सैनी, एचएचसी रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया को गंभीर चोटें आई हैं.
शुरूआती दौर में पुलिस टीम ने चोटों को सामान्य पाया, लेकिन 2-3 दिनों के बाद अस्पताल में जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को फ्रैक्चर और अन्य गंभीर चोटें पाई गई. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने कहा कि मंडी जिले में उद्घोषित आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल पीओ सेल का गठन किया गया है.