मंडी:पूरे देश में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) मनाई जा रही है. इस दिन को भाजपा पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. मंडी में भी सुशासन दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उनकी 97वीं जयंती (BJP pays tribute to Atal Vajpayee) मनाई.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि (Suresh Kashyap on atal vajpayee) आज के दिन को भाजपा पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. जिसके चलते विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी एक नेता, कवि (atal bihari vajpayee poetry) और जनता के दिलों में राज करने के साथ-साथ कई गुणों के धनी व्यक्तित्व रहे हैं. जिनके कार्यों और जनता के साथ जुड़ी (atal bihari vajpayee political carrier) उनकी भावनाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सभी को अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पथ पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए.