सुंदरनगर: प्रदेश लघु व सुक्ष्म उद्योग के प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के तहत नाचन मंडल का गठन रविवार को किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता नाचन के विधायक विनोद कुमार ने की.
इस अभियान के तहत अश्वनी कुमार को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. इस अवसर पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रवि कांत ने कहा कि अश्वनी कुमार को नाचन मंडल से योजना का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, मस्त राम को उपाध्यक्ष, मुनी लाल को महासचिव, चमन लाल को सचिव नियुक्त किया गया है.
इस मौके पर अश्वनी कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान में निष्ठा से कार्य करेंगे और लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना की जानकारी घर-घर जाकर दी जाएगी. गांव व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इस के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि लोग प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनाओं का लाभ उठा सकें.