मंडी: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को एक और जोरदार झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते और मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को मंडी जिला मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में यह घोषणा आश्रय शर्मा ने की.आश्रय शर्मा द्वारा अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भी भेज दिया है. इसके साथ ही आश्रय शर्मा ने प्रतिभा सिंह के साथ-साथ विक्रमादित्य सिंह और कौल सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है. (ashray sharma resigns from congress) (Himachal Congress President Pratibha Singh)
वहीं, आश्रय शर्मा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य सिंह (Ashray Sharma attacks on vikramaditya singh), वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर पर भी जोरदार जुबानी हमला बोला है. इससे प्रदेश में वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बीच चर्चित राजनीतिक विवाद अब अगली पीढ़ी में स्थानांतरित होता नजर आ रहा है. आश्रय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है. (Ashray Sharma attacks on pratibha singh)
आश्रय शर्मा ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर द्वारा उनसे सवाल करने का राजनीतिक कद नहीं है. उनके पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम से जिन कारणों को लेकर मतभेद रहे होंगे उनके बारे में उन्हें ही पता होगा, लेकिन आश्रय शर्मा का विरोध केवल पंडित सुखराम का पोता होने के कारण कौल सिंह ठाकुर द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी कांग्रेस नेता के खिलाफ ना ही कुछ बोला है और न ही कार्य किया है. (Ashray Sharma attacks on kaul singh)