मंडी:पंजाब दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में (PM Security Breach) शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा पंजाब सरकार पर सवालिया निशान खड़े करने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आश्रय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. आश्रय शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान (Ashray Sharma on Vikramaditya post) जो भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है. इस प्रकरण की जांच में सच सबके सामने आ जाएगा और गलती पाए जाने पर कार्रवाई भी होनी चाहिए.
आश्रय शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ अति उत्साही कांग्रेस नेता मामले (Ashray Sharma on Vikramaditya post) में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर उंगली उठा रहे हैं. आश्रय शर्मा ने सवाल पूछते हुए कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका को यूपी में जाने से सरकार ने रोका था, तो उस समय इन लोगों के मुंह बिल्कुल बंद थे. जिस परिवार ने अपने सदस्यों को देश के लिए खोया है, उनकी सुरक्षा के विषय में मौन धारण करने वालों को आज कुछ बोलने से पहले सोचना चाहिए. इसके साथ बिना तथ्य को जांचे तथ्यहीन बयानबाजी से भी परहेज करना चाहिए.
बता दें कि, विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि 'पंजाब सरकार पर टिप्पणी करना हमारे कार्य अधिकार से अलग है, लेकिन पिछले कल जो घटनाक्रम वहां पर हुआ है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण (Himachal Congress on PM Rally) है. देश के प्रधानमंत्री चाहे किसी भी राजनीतिक दल से क्यों न हों, उनकी सुरक्षा में इस तरीके का लैप्स हैरान करने वाला है. जिसकी पंजाब सरकार को तुरंत जांच करवानी चाहिए और जिन अधिकारियों की ओर से इसमें कमी पाई गई है उनपर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.