सुंदरनगरः हरियाणा के अमित पंघाल ने 10 लाख की बोली पर गुजरात जायंट्स की तरफ से दिखाया दम, इंडियन प्रीमियर लीग और प्रो-कबड्डी लीग की तर्ज पर देश में पहली बार आयोजित की गई बिग बाउट बॉक्सिंग लीग के पहले सीजन में अडानी गुजरात ने पंजाब पैंथर्स को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया है. गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए, हिमाचल के आशीष चौधरी ने पंजाब पैंथर्स के यशपाल को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से शिरकत दी और बिग बाउट सीजन एक का ख़िताब गुजरात जायंट्स के नाम किया.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात दिल्ली के आईजी स्टेडियम में बिग बाउट बॉक्सिंग लीग के सीजन एक का फाइनल मुकाबला गुजरात जायंट्स और पंजाब पैंथर्स के बीच खेला गया. जिसमें गुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. इस फाइनल मुकाबले के पहले मैच में पंजाब पैंथर्स की महिला खिलाड़ी दर्शना दूत ने गुजरात जायंट्स की राजेश नरवाल को 4-1 से मात दी.
वहीं, दूसरे मुकाबले में पंजाब पैंथर्स के ए. खलकोव ने गुजरात जायंट्स के चिराग को 5-0 से मात दी और गुजरात जायंट्स के लिए लगातार दो मुकाबले जीत कर मुश्किले पैदा कर दी. लेकिन तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स के आशीष कुल्हेरिआ ने पंजाब पैंथर्स के मनोज कुमार को 5-0 से हरा गुजरात जायंट्स की वापसी करवाई. और चौथे मैच में गुजरात जायंट्स के अमित पंघाल ने पंजाब पैंथर्स के पीएल प्रशाद को 5-0 करारी शिरकत दी. वहीं, पांचवे मैच में पंजाब पैंथर्स की महिला बॉक्सर सोनिया लाठर ने गुजरात जायंट्स की सरिता देवी को कांटे के टक्कर में 3-2 से मात दी .