हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिग बाउट बॉक्सिंग लीग: हिमाचल के आशीष चौधरी ने पंजाब पैंथर्स के यशपाल को 5-0 से हराया

देश में पहली बार आयोजित की गई बिग बाउट बॉक्सिंग का दिल्ली के आईजी स्टेडियम में समापन हो गया. गुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से दी मात दे कर खिताब अपने नाम किया.

Ashish Chaudhary won the match
बिग बाउट बॉक्सिंग लीग

By

Published : Dec 22, 2019, 3:47 PM IST

सुंदरनगरः हरियाणा के अमित पंघाल ने 10 लाख की बोली पर गुजरात जायंट्स की तरफ से दिखाया दम, इंडियन प्रीमियर लीग और प्रो-कबड्डी लीग की तर्ज पर देश में पहली बार आयोजित की गई बिग बाउट बॉक्सिंग लीग के पहले सीजन में अडानी गुजरात ने पंजाब पैंथर्स को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया है. गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए, हिमाचल के आशीष चौधरी ने पंजाब पैंथर्स के यशपाल को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से शिरकत दी और बिग बाउट सीजन एक का ख़िताब गुजरात जायंट्स के नाम किया.

जानकारी के अनुसार शनिवार रात दिल्ली के आईजी स्टेडियम में बिग बाउट बॉक्सिंग लीग के सीजन एक का फाइनल मुकाबला गुजरात जायंट्स और पंजाब पैंथर्स के बीच खेला गया. जिसमें गुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. इस फाइनल मुकाबले के पहले मैच में पंजाब पैंथर्स की महिला खिलाड़ी दर्शना दूत ने गुजरात जायंट्स की राजेश नरवाल को 4-1 से मात दी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, दूसरे मुकाबले में पंजाब पैंथर्स के ए. खलकोव ने गुजरात जायंट्स के चिराग को 5-0 से मात दी और गुजरात जायंट्स के लिए लगातार दो मुकाबले जीत कर मुश्किले पैदा कर दी. लेकिन तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स के आशीष कुल्हेरिआ ने पंजाब पैंथर्स के मनोज कुमार को 5-0 से हरा गुजरात जायंट्स की वापसी करवाई. और चौथे मैच में गुजरात जायंट्स के अमित पंघाल ने पंजाब पैंथर्स के पीएल प्रशाद को 5-0 करारी शिरकत दी. वहीं, पांचवे मैच में पंजाब पैंथर्स की महिला बॉक्सर सोनिया लाठर ने गुजरात जायंट्स की सरिता देवी को कांटे के टक्कर में 3-2 से मात दी .

विदेशी खिलाड़ी स्कोट फॉर्रेस्ट ने पंजाब पैंथर्स के नवीन कुमार को 4-1 से हरा कर मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया. इस मुकाबले का सातवां और अंतिम मैच दोनों टीमो के लिए एक ऐतिहासिक मैच होने जा रहा था जो गुजरात जायंट्स के आशीष चौधरी और पंजाब पैंथर्स के यशपाल के बिच खेला गया लेकिन हिमाचल प्रदेश के आशीष चौधरी ने यशपाल को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हरा कर बिग बाउट बॉक्सिंग लीग के सीजन वन का खिताब गुजरात जायंट्स के नाम करवाया.

वहीं, आशीष के पिता भगत राम डोगरा और माता दुर्गा देवी इस के जीत के बाद बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा की आशीष की जीत ने गुजरात जायंट्स को बिग बाउट लीग में चैंपियन बनाया है, जिससे देश और प्रदेश में सभी का मान बढ़ा है. बता दें कि आशीष हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के जरल गांव से सबंध रखते हैं और मौजूदा समय में खेल के साथ-साथ मंडी जिला के लडभड़ोल में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और पिछले 12 वर्ष से बॉक्सिंग खेल में लगातार परचम लहरा देश और प्रदेश को कई मैडल दे चुके हैं.

ये भी पढ़ेः जयराम सरकार के 2 साल: रिज मैदान पर होने वाली रैली में करसोग से पहुंचेगे 1 हजार कार्यकर्ता

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details