सुंदरनगर: थाईलैंड में आयोजित की जा रही है एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को सुंदरनगर के आशीष चौधरी और ईरान के बॉक्सर के बीच खेला जाएगा.
बता दें कि एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला 75 किलोग्राम वर्ग भार में आशीष चौधरी और ईरान के बॉक्सर के साथ दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. आशीष चौधरी ने दूसरे मैच में कजाकिस्तान के मुक्केबाज को 5-0 से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी.