हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिपः सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने फाइनल में बनाई जगह - शियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में सेमीफाइनल मैच में ईरान के खिलाड़ी को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

आशीष चौधरी

By

Published : Apr 25, 2019, 3:21 PM IST

सुंदरनगर : थाईलैंड में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में सेमीफाइनल मैच में ईरान के खिलाड़ी को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

ये भी पढे़ं:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर फिर गिरी चुनाव विभाग की गाज, बाजू काटने वाले बयान पर जवाब तलब

बता दें कि आशीष का चयन भारतीय बॉक्सिंग संघ द्वारा पटियाला स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआइएस) में 17 व 18 मार्च को हुआ था. आशीष चौधरी हिमाचल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. वर्तमान में आशीष चौधरी मंडी जिला के धर्मपुर में तहसील वेलफेयर ऑफिसर के पद पर तैनात हैं.

आशीष चौधरी.

आशीष चौधरी 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश के लिए कई प्रतियोगिताओं का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आर्मी स्पोर्ट्स संस्थान पुणे में 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक हुई सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आशीष ने कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके अलावा वे हिमाचल में आयोजित हुई कई प्रतियोगिताओं में भी मेडल जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें:सत्ती के बयान पर आश्रय का तंज, भड़काऊ भाषण देकर नाम चमकाने की कोशिश कर रहे BJP प्रदेशाध्यक्ष

आशीष चौधरी ने बताया कि उन्हें 10 साल की मेहनत के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि उनकी सफलता के पीछे पाता-पिता, बहन और कोच का अहम योगदान रहा है. इसके अलावा बॉक्सिंग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सुंदरनगर के कोच नरेश कुमार ने उनको प्रशिक्षित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details