मंडीःजिला में बीते 10 अगस्त को बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेदा के घरवासडा गांव निवासी आशा कुमारी के आत्महत्या मामले पर मायके वालों ने ससुराल पर बेटी को मारने के आरोप लगाए हैं. इसी के चलते लोग मंगलवार को परिजनों ने एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई.
वहीं, मायके वालों का कहना है कि आशा कुमारी ने लव मैरिज की थी. उसका पति विदेश में काम करता है. उन्होंने ससुराल पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के और उनकी बेटी को जान से मारने के आरोप लगाए हैं.
मायके वालों का कहना है कि पिछले दिनों रक्षाबंधन के समय उनकी बेटी मायके आई हुई थी. तब उसने दहेज की मांग रखी थी. उन्होंने कहा कि दहेज के लिए ही ससुराल पक्ष के लोग तंग कर रहे थे. उसी दिन उनके घर में झगड़ा भी हुआ था. मायके पक्ष का कहना है कि 10 अगस्त को रात के लगभग 9 बजे उन्हें महिला के पति का फोन आया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और उसे चक्कर आया है.