मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो (Aap road show in mandi) हुआ. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा पार्टी के कई और नेता भी मौजूद रहे. इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जो हिमाचल के अलग-अलग जिलों के अलावा पंजाब और दिल्ली से भी यहां पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Mandi) और भगवंत मान ने एक खुले वाहन पर चढ़कर रोड शो में पहुंचे लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं और भगवंत मान आम लोग हैं. हमें राजनीति करनी नहीं आती क्योंकि हम आम लोग हैं. हमें देशभक्ति करनी आती है, हमें भ्रष्टाचार दूर करना आता है. हमने पहले दिल्ली में भ्रष्टाचार दूर किया फिर पंजाब में और अब हिमाचल की बारी है. केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर हिमाचल पर इतने साल राज किया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर हिमाचल में खूब भ्रष्टाचार किया है और आम आदमी पार्टी की सरकार हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगी.
दरअसल इस रोड शो के जरिये आम आदमी पार्टी हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) की सियासी पिच पर उतर रही है और इस रोड शो को पार्टी का शक्ति प्रदर्शन भी कहा जा रहा है. गौरतलब है कि हिमाचल में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) होने हैं और आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में मंडी के इस रोड शो को आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद कहा जा रहा है.