हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी 2022: 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं कलाकारों के ऑडिशन, ये है लास्ट डेट - मंडी शिवरात्रि मेला लेटेस्ट न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी 2022 (International Shivratri Fair Mandi 2022) में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 15 से 21 फरवरी तक मंडी में कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि मंडी जिले के कलाकारों के ऑडिशन 15 से 18 फरवरी तक लिए जाएंगे, जबकि 19, 20 व 21 फरवरी को प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे. 22 फरवरी का दिन रिजर्व रखा गया है.

International Shivratri Fair Mandi 2022
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी 2022

By

Published : Feb 9, 2022, 6:01 PM IST

मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी 2022 (International Shivratri Fair Mandi 2022) में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 15 से 21 फरवरी तक मंडी में कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में 15 फरवरी मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होंगे. जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि मंडी जिले के कलाकारों के ऑडिशन 15 से 18 फरवरी तक लिए जाएंगे, जबकि 19, 20 व 21 फरवरी को प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे. 22 फरवरी का दिन रिजर्व रखा गया है.

उन्होंने बताया कि मंडी जिले के ऑडिशन उपमंडलवार लिए जाएंगे. 15 फरवरी को मंडी सदर एवं कोटली 16 को सुंदरनगर और बल्ह, बालीचौकी, 17 को करसोग, गोहर, सराज और 18 फरवरी को सरकाघाट, धर्मपुर, जोगिन्द्रनगर और पधर उपमंडलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. इसके अलावा 19 फरवरी को कांगड़ा, चंबा, ऊना व हमीरपुर, 20 फरवरी को कुल्लू, किन्नौर, लाहौल व बिलासपुर, जबकि 21 फरवरी को शिमला, सिरमौर और सोलन जिला के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी 2022

इन ऑडिशन में जज के तौर पर गीत-संगीत व कला संस्कृति क्षेत्र की प्रतिष्ठित विभूतियों को रखा गया है. पिछले साल हुए ऑडिशन में मंडी व अन्य जिलों की ऑडिशन में भी पहले तीन-तीन स्थानों पर रहे कलाकरों को इस बार ऑडिशन से छूट दी जाएगी. इसके अतिरिक्त नामी कलाकारों के अलावा बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व पुरस्कार विजेताओं को भी ऑडिशन से छूट रहेगी. ऑडिशन में भाग लेने के लिए आए कलाकरों को आने जाने एवं रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी.

यहां करें आवेदन:सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कलाकार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मंडी में आवेदन कर सकते हैं. वहीं, उनके ईमेल पते एडीसी मंडी एट जीमेल डॉट कॉम (adcmandi@gmail.com) पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Contractors Strike in Shimla: ठेकेदारों ने किया सरकार के फैसले का स्वागत, अधिसूचना जारी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details