सुंदरनगर/मंडी: जिला के उपमंडल सुंदरनगर में विश्व योग दिवस के मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा एक विशेष योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के करीब 20 हजार शिक्षक लाखों लोगों को ऑनलाइन योग करवाएंगे.
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सुंदरनगर इकाई के संयोजक हरप्रीत खरबंदा ने बताया कि संस्था द्वारा 18 से 21 जून तक एक विशेष योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए करीब 1 लाख लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो आर्ट ऑफ लिविंग के साथ सूर्य नमस्कार चैलेंज को स्वीकार करेंगे.
हरप्रीत खरबंदा ने बताया कि छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए बेंगलुरु का आर्ट ऑफ लिविंग का सेंटर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा निर्देशित योग नियमों के आधार पर योग करवाया जाएगा, जिसके बाद गुरुदेव श्री रविशंकर शांति और सामंजस्य के लिए वर्ल्ड मेडिटेशन करवाएंगे.