हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Indian Army Day 2022: सेना की वीर गाथाओं को याद कर मंडी में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

भारत में हर साल 15 जनवरी सेना दिवस के रूप में मनाया (Indian Army Day 2022) जाता है. इस वर्ष भारत 74वां सेना दिवस मना रहा है. इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी भूतपूर्व सैनिक लीग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि (army day celebrate in mandi) दी गई.

Indian Army Day 2022
74वां सेना दिवस

By

Published : Jan 15, 2022, 4:58 PM IST

मंडी:आज पूरे भारतवर्ष में 74वां सेना दिवस मनाया जा (Indian Army Day 2022) रहा है. इसी के तहत हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी द्वारा सेना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व सैनिकों द्वारा मंडी (HP Ex Servicemen League mandi) शहर के इंदिरा मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर विभिन्न युद्धों के दौरान देश की रक्षा में अपना बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद (army day celebrate in mandi) किया गया.

इस कार्यक्रम में सेवानिवृत कर्नल एम के मंडयाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर एक्स सर्विसमैन लीग की रिवालसर, करसोग, च्योट व कोटली इकाई के पदाधिकारीयों ने भी भाग लिया. भूतपूर्व सर्विसमैन लीग मंडी के चेयरमैन कर्नल प्रताप सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए आज तक हजारों सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और जब सरहद पर एक सैनिक पहरा देता है तो, पूरा देश चैन की नींद सोता है.

मंडी में मनाया सेना दिवस

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अनेक सुर वीरों ने अलग-अलग युद्धों में चार परमवीर चक्र और 100 से ज्यादा अन्य पदक व मेडल प्रदेश की झोली में डाले हैं. जो कि सभी प्रदेशवासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है. लीग ने सैनिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश से मांग की है कि शहीदों की विधवाओं और उनके परिवारजनों को जो सुविधाएं सरकार की तरफ से मिलनी चाहिए थी वह अभी तक नहीं मिल पाई हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि वह सुविधाएं उन्हें जल्द से जल्द दी जाए.



बता दें कि 15 जनवरी 1949 को अंतिम ब्रिटिश कमांडर के स्थान पर पहले भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा को बनाया गया था, जिन्हें बाद में फील्ड मार्शल की उपाधि से भी नवाजा गया. भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ बनने पर ही हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में सड़क हादसा: नेशनल हाईवे-103 पर कार और ट्रक में टक्कर, चालक गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details