मंडी:आज पूरे भारतवर्ष में 74वां सेना दिवस मनाया जा (Indian Army Day 2022) रहा है. इसी के तहत हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी द्वारा सेना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व सैनिकों द्वारा मंडी (HP Ex Servicemen League mandi) शहर के इंदिरा मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर विभिन्न युद्धों के दौरान देश की रक्षा में अपना बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद (army day celebrate in mandi) किया गया.
इस कार्यक्रम में सेवानिवृत कर्नल एम के मंडयाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर एक्स सर्विसमैन लीग की रिवालसर, करसोग, च्योट व कोटली इकाई के पदाधिकारीयों ने भी भाग लिया. भूतपूर्व सर्विसमैन लीग मंडी के चेयरमैन कर्नल प्रताप सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए आज तक हजारों सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और जब सरहद पर एक सैनिक पहरा देता है तो, पूरा देश चैन की नींद सोता है.