हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में NH-21 पर पलटा सेब से लदा ट्रक, चालक घायल - Truck overturned near Ghanotu market

सुंदरनगर में आज सुबह एनएच-21 पर सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ये ट्रक कुल्लू से पंजाब की ओर सेब लेकर जा रहा (truck carrying apples from Kullu to Punjab) था, तभी घनोटू सब्जी मंडी के समीप ये ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

truck overturned on the road
ट्रक सड़क पर पलटा

By

Published : Jul 28, 2022, 1:00 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश (Heavy rainfall in Himachal Pradesh) लोगों की जान पर आफत बन चुकी है. नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं सड़क पर भी वाहन चलाना खतरेसे खाली नहीं है. आए दिन जगह-जगह सड़क हादसे भी पेश आ रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा आज सुबह घनोटू पुलिस थाना के तहत नेशनल हाईवे 21 पर पेश आया. जहां घनोटू सब्जी मंडी के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया (Truck overturned near Dhanotu market). हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई हैं.

जानकारी के अनुसार एक ट्रक चालक कुल्लू से पंजाब की ओर सेब लेकर जा रहा था. लेकिन जैसे ही ट्रक घनोटू सब्जी मंडी (Dhanotu vegetable market) के समीप पहुंचा तो, वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट (truck overturned on the road) गया. ट्रक में लदी सेब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं. राहत की बात ये रही कि हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई हैं.

घटना के बाद चालक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. थाना प्रभारी धनोटू बोधराज (Dhanotu Police station) ने बताया एक ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने का मामला सामने आया हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details