हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी से है अनुराग का गहरा नाता, मंडयालों को केंद्रीय मंत्री से ये है उम्मीदें - केंद्रीय राज्यमंत्री

राजनीतिक विश्‍लेषक बीरबल शर्मा का कहना है कि अनुराग के केंद्रीय राज्‍य मंत्री बनने से मंडी जिला के लोगों में खुशी का माहौल है. उनका मंडी से गहरा नाता जुड़ा रहा है. धर्मपुर क्षेत्र में भी उनकी संसदीय क्षेत्र का हिस्‍सा है. मंडी की जनता की कई उम्‍मीदें उनसे बंधी हुई हैं.

अनुराग ठाकुर

By

Published : Jun 1, 2019, 11:44 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के युवा नेता अनुराग ठाकुर लगातार चौथी बार जीतकर संसद पहुंचे हैं. इस बार उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह भी मिली है. अनुराग ठाकुर वित्त राज्यमंत्री बनाए गए हैं.

अनुराग ठाकुर

केंद्र में राज्‍य मंत्री बनने से मंडी के लोगों की भी उनसे बड़ी उम्मीदें जगी हैं. पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर उनके ससुर हैं. वहीं, मंडी जिला का धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र उनके ही संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के तहत आता है. मूल रूप से अनुराग सरकाघाट के भदरोता से संबंध रखते हैं.

ये भी पढ़े: वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संभाला कार्यभार, मोदी-शाह समेत हमीरपुर की जनता का जताया आभार

क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए अनुराग ठाकुर ने मंडी क्षेत्र में काफी काम किया है. एचपीसीए की टीम में भी मंडी क्षेत्र से बहुत लोग शामिल रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने मंडी के क्रिकेटर ऋषि धवन को टीम इंडिया तक पहुंचाया है. मंडी के पड्डल मैदान को संवारने व मंडी में नया क्रिकेट मैदान बनाने की भी अनुराग ने काफी कोशिशें की है.

भले ही पूर्व में कांग्रेस सरकार के रहते हुए उन पर अमल नहीं हो पाया है. प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री रहते हुए मंडी क्षेत्र में उनका एक अपना खासा प्रभाव रहा है. जिससे अनुराग ठाकुर भी कहीं न कहीं जुड़े रहे हैं. यही कारण है कि मंडी के लोगों में अनुराग के मंत्री बनने का बेसब्री से इंतजार था.

ये भी पढ़े: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, सभी किसानों को मिलेंगे ₹6 हजार सालाना

अनुराग के मंत्री बनने के बाद चर्चा है कि भानुपल्ली से बिलासपुर-बरमाणा होकर मंडी पहुंचने वाली रेलवे लाइन के काम में तेजी आएगी. इसी तरह से हमीरपुर को रेलवे से जोड़ने का सपना भी साकार होगा और यही लाइन देर सवेर मंडी से जुड़ेगी. अब देखना यह होगा कि प्रदेश में जो एक बड़ा एयरपोर्ट बनाने की बात चल रही है, अनुराग के केंद्र में मंत्री बनने के बाद उस पर क्या प्रगति होती है.

बीरबल शर्मा, राजनीतिक विश्‍लेषक

अनुराग के केंद्र में मंत्री बनने से प्रदेश में सत्ता संतुलन भी बनेगा. राजनीतिक विश्‍लेषक बीरबल शर्मा का कहना है कि अनुराग के केंद्रीय राज्‍य मंत्री बनने से मंडी जिला के लोगों में खुशी का माहौल है. उनका मंडी से गहरा नाता जुड़ा रहा है. धर्मपुर क्षेत्र में भी उनकी संसदीय क्षेत्र का हिस्‍सा है. मंडी की जनता की कई उम्‍मीदें उनसे बंधी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details