मंडी: 27 दिसंबर को मंडी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर रविवार देर शाम मंडी पहुंचे केंद्रीय युवा एवं खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर प्रदेश को कर्ज में झोंकने के गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि (Anurag Thakur comment on Himachal congress) हिमाचल प्रदेश आज जिस वित्तीय संकट से जूझ रहा है, उसका कारण पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा कर्ज लिया जाना है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पिछले 4 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य (Four years of Jairam government) हुआ हैं और भाजपा सरकार के पास अपने कार्यकाल की ढेर सारी उपलब्धियां गिनाने के लिए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि (PM Modi rally in mandi) कांग्रेस पार्टी बंटी हुई है और उन्हें अपना घर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने में विफल हुई है और बार-बार राष्ट्रीय अध्यक्ष को समय विस्तार दिया जा रहा है.