मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल के बड़ा समाहल गांव में बुजुर्ग के साथ हुई क्रूरता मामले में एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले में इसी गांव के जय गोपाल ने भी पुलिस में एक और एफआईआर दर्ज करवाई है.
बता दें कि इस मामले में पुलिस अभी और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि 9 नवंबर को बुजुर्ग से क्रूरता मामले में सरकाघाट थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन सभी आरोपियों को 25 नवंबर तक न्याययिक हिरासत में भेजा गया हैं. वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद बड़ा समाहल गांव के रिटायर्ड टीचर जय गोपाल ने भी 11 नवंबर को पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी.