हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 26 सितंबर से शुरू होगा अमृत महोत्सव, इतने दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम - Mandi Municipal Corporation Commissioner Rajeev Kumar

छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में अमृत महोत्सव का आयोजन 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. नगर निगम महापौर दीपाली जसवाल ने बताया फोकस शहर में स्वच्छता और साफ-सफाई पर रहेगा.

अमृत महोत्सव
अमृत महोत्सव

By

Published : Sep 24, 2021, 3:25 PM IST

मंडी: अमृत महोत्सव की थीम पर 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसकी रूपरेखा नवगठित नगर निगम मंडी ने तैयार कर ली है. शुक्रवार पहली मेयर दीपाली जसवाल ने बताया कि शहर में भी आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान निगम का पूरा फोकस शहर में स्वच्छता और साफ-सफाई पर रहेगा और लोगों की जनभागीदारी से इसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.


उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को सफाई मित्र सम्मान समारोह, 27 को कचरे को अलग करो अमृत दिवस, 28 को सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी उत्सव, 29 व 30 को जागरूकता कार्यक्रम, 1 अक्टूबर को सेरी मंच पर महिला मंडलों के द्वारा बेकार वस्तुओं से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर स्वच्छता शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

वहीं, इस दौरान नगर निगम में सड़कों की दयनीय स्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में मेयर ने कहा कि इस बारे में बैठक कर विस्तार से चर्चा की गई है. इसके साथ ही जल्द लोकनिर्माण विभाग से इस संबध में बात की गई है. पत्रकार वार्ता के दौरान नगर निगम के उप महापौर विरेंद्र भट्ट और नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार भी मौजूद रहे. बता दें कि पूरे देश में भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 27 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details