करसोग: उपमंडल करसोग में अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क पर गड्ढों में मिट्टी भरने के लिए काटे गए एंबुलेंस मार्ग की पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत (Ambulance road repair in karsog) कर दी है. ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को जेसीबी भेजकर एंबुलेंस मार्ग को ठीक कर दिया. अब इस मार्ग में छोटे वाहन आराम से आ और जा सकेंगे.
बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क पर पानी के तेज बहाव से पड़े गढ्ढों में मिट्टी भरने के लिए पांच दिन पहले क्वाल से मझाडु एंबुलेंस मार्ग को ही काट (PWD damaged ambulance road in Karsog) दिया था. जिसके बाद एंबुलेंस मार्ग की आरंभ में चौड़ाई 2 से 3 फीट रह गई थी. ऐसे में चालक यहां से छोटे वाहनों को नहीं निकाल पा रहे थे. इस मामले को स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत के ध्यान में लाया और जनता की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Karsog) ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस मार्ग की मरम्मत कर दी है.