हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: अमरिका में बसे अंबा प्रशाद ने बढ़ाए मदद के हाथ, 2800 परिवारों को दिया राशन - अमरिका में बसे अंबा प्रशाद दान

अमरिका के न्यूयॉर्क में बसे सुंदरनगर में पढ़ाई कर चुके अंबा प्रशाद शर्मा ने एक बार फिर मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने गरीब व मजदूर परिवारों का पेट भरने के लिए करीब साढ़े तीन लाख रुपये की राशि का राशन सिविल अस्पताल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से उपलब्ध करवाया है.

amba prasad donation to needy people
amba prasad donation to needy people

By

Published : Apr 2, 2020, 7:56 PM IST

सुंदरनगरः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार के प्रयासों को देश से बाहर बसे भारतीय भी सहारा दे रहे हैं. अमरिका के न्यूयॉर्क में बसे सुंदरनगर में पढ़ाई कर चुके अंबा प्रशाद शर्मा ने एक बार फिर मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने गरीब व मजदूर परिवारों का पेट भरने के लिए करीब साढ़े तीन लाख रुपये की राशि का राशन सिविल अस्पताल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से उपलब्ध करवाया है. वीरवार को विधायक राकेश जम्वाल ने इस राशन से भारी गाड़ी को गरीब व मजदूरों परिवारों के लिए रवाना किया.

विधायक ने बताया कि सुंदरनगर के 2800 परिवारों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. अंबा प्रशाद शर्मा हर समय सुंदरनगर में समाजसेवी कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं. इससे पहले भी वह कई बार कई सामाजिक कार्यों और जरुरतमंद लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए मदद कर चुके हैं.

कनाडा में कार्यरत भोजपुर निवासी भारतेंदु शर्मा ने भी 30 किलोग्राम चावल, 30 किलो आटा और 5-5 किलो दो दालें अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए प्रदान की. उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में एमएलएसएम कालेज द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों की एक दिन की सेलरी के रुप में पौने दो लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई है. कई अन्य समाजसेवी भी इस कार्य में आर्थिक रुप से सरकार की मदद को आगे आए हैं.

ये भी पढ़ें-सामाजिक दूरी को बनाए रखने में ई-पास मैकेनिज्म होगा सहायक- जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details