सुंदरनगरः प्रदेश की सड़कों हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अनलॉक होने पर फिर सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर के बीएसएल नहर के किनारे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सुकेती खड्ड में जा गिरी. गनिमत रही कि इस हादसे में कार सवारों को ज्यादा चोटें नहीं आईं.
जानकारी के अनुसार कार में दो युवक सवार थे. दोनों युवकों को हल्की चोटें आईं हैं. गनीमत रही कि खड्ड में पानी कम था और एक बड़ा हादसा होने से टल गया और दोनों युवकों की जान बाल-बाल बच गई. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला. वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाए ताकि क्षेत्र में इस तरह के हादसे ना हो.
स्थानीय निवासी चुन्नीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बीएसएल जलाशय के पास मौजूद थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार सीधा सुकेती खड्ड में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने कार सवार युवकों को बाहर निकाला. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बीएसएल जलाशय के किनारे गश्त बढ़ाई जाए ताकि बढ़ते हादसों पर लगाम लगाई जा सकें.