मंडी: एक अप्रैल से हिमाचल प्रदेश की सभी सब्जी मंडियां ऑनलाइन हो जाएंगी. ऑनलाइन होने से यहां के किसान अपने उत्पादों को देश के किसी भी कोने में बेच सकेंगे. ये जानकारी कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
बता दें कि कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा श्री मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए हुए थे. उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए विभाग ने एक मॉडल एक्ट तैयार किया है, जिसे बजट सत्र के दौरान सदन में पारित किया जाएगा.