हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने किया एलान, 1अप्रैल से ऑनलाइन होगी प्रदेश की सभी सब्जी मंडियां - हिमाचल में 1 1अप्रैल से ऑनलाइन होगी सब्जी मंडियां

बुधवार को कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा श्री मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से हिमाचल प्रदेश की सभी सब्जी मंडियां ऑनलाइन हो जाएंगी, जिससे किसान अपने उत्पाद को देश के किसी भी कोने में बेच सकेंगे.

All vegetable market will online in hp
कृषि मंत्री डॉ. मारकंडा

By

Published : Feb 19, 2020, 4:58 PM IST

मंडी: एक अप्रैल से हिमाचल प्रदेश की सभी सब्जी मंडियां ऑनलाइन हो जाएंगी. ऑनलाइन होने से यहां के किसान अपने उत्पादों को देश के किसी भी कोने में बेच सकेंगे. ये जानकारी कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

बता दें कि कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा श्री मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए हुए थे. उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए विभाग ने एक मॉडल एक्ट तैयार किया है, जिसे बजट सत्र के दौरान सदन में पारित किया जाएगा.

कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा

ये भी पढ़ें:देवभूमि में महफूज नहीं महिलाएं, 5 साल के आंकड़े दे रहे गवाही

डॉ. मारकंडा ने बताया कि मॉडल एक्ट के पारित होने के बाद 1 अप्रैल से इसे प्रदेश भर में लागू कर दिया जाएगा. मॉडल एक्ट के तहत न सिर्फ सरकारी बल्कि नीजि क्षेत्र में भी सब्जी मंडियों का संचालन हो सकेगा और वहां के उत्पाद भी ऑनलाइन बेचे जा सकेंगे.

वीडियो

कृषि मंत्री ने बताया कि अभी प्रदेश की कोई भी सब्जी मंडी ऑनलाइन नहीं है. प्रदेश की 29 सब्जी मंडियों को ई-मार्केट के साथ जोड़ा तो गया है, लेकिन वो सिर्फ नाममात्र के लिए ही हैं. उसका सही ढंग से संचालन नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details