मंडी: जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मंगलवार को कोरोना मरीजों के लिए गए सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए है. अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मामले एक अहमदाबाद और दूसरा दिल्ली का था दोनों के कोरोना सैंपल मंगलवार को नेगेटिव आए हैं. इन दोनों को कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में 10 दिन से रखा गया था. जिसके बाद जिला को बड़ी राहत मिली है.
इसके अलावा मंडी जिला के सभी लिए गए 40 सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं. इनमें अधिकांश वे सैंपल थे जो गोआ से आए हैं. अब जिन दो कोरोना पॉजिटिव के सैंपल नेगेटिव आए हैं, उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी जाएगी और उन्हें अगले 7 दिन तक सरकार के दिशा निर्देशों के तहत होम क्वारंटाइन में रहना होगा.
मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आज मेडिकल कालेज के कुल 4 सैंपल लिए गए थे जोकि सभी नेगेटिव आए हैं. इनमें 2 पहले से दाखिल मरीज और 2 स्टाफ मेंबर के थे जो इनका इलाज कर रहे थे और ऐहतियातन के तौर पर उनके भी सैंपल लिए गए हैं.इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीवानंद चौहान ने कहा कि जिला से आज जितने भी सैंपल लिए थे उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे है. हालही में मामलो की कुल संख्या 90 हो गई है. बाहरी राज्यों से लगातार लोगों का आना जारी है, प्रशासन के द्वारा सभी लोगों की लगातार स्वास्थ्य जांच की जा रही है. जिसके बाद लोगों को होम क्वारंटाइन व संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों भेजा जा रहा है. वहीं, मंडी जिला सभी कोरोना मामले नेगेटिव आने के बाद अब ये राहत भरी खबर प्रदेश और जिला के लिए है.