मंडी: पड्डल मैदान में आयोजित राष्ट्र स्तरीय 50वीं अखिल भारतीय हॉट वेदर फुटबॉल प्रतियोगिता (Hot Weather Football Competition) का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच जिंक फुटबॉल अकादमी राजस्थान (Zinc Football Academy Rajasthan) व मॉर्निंग स्टार हरियाणा के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने प्रतियोगिता में रोमांचक खेल प्रस्तुत किया, जिसमें मॉर्निंग स्टार हरियाणा ने 2-1 से मैच जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया.
हॉट वेदर फुटबॉल प्रतियोगिता: मॉर्निंग स्टार हरियाणा का ट्रॉफी पर कब्जा, राजस्थान रहा उपविजेता
मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित राष्ट्र स्तरीय 50वीं अखिल भारतीय हॉट वेदर फुटबॉल प्रतियोगिता (Hot Weather Football Competition) का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच जिंक फुटबॉल अकादमी राजस्थान (Zinc Football Academy Rajasthan) व मॉर्निंग स्टार हरियाणा के बीच खेला गया. मॉर्निंग स्टार हरियाणा ने 2-1 से मैच जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया.
मैच शुरू होते ही बनाई पकड़:मॉर्निंग स्टार हरियाणा के जीवेश ने 7वें मिनट में पहला गोल कर दिया. वहीं, मैच के 22वें मिनट में अरुण ने दुसरा गोल करके मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली,लेकिन मध्यांतर के बाद जिंक फुटबाल अकादमी राजस्थान के मीनथांग ने 57 वें मिनट गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. इस तरह हरियाणा ने खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. विजेता टीम के कप्तान अरुण ने बताया कि उनकी टीम पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी. सभी मैचों में टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
5 दशक से चल रही प्रतियोगिता:.अखिल भारतीय हॉट वेदर फुटबॉल प्रतियोगिता महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछले 5 दशकों से यह प्रतियोगिता मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रही टीमों ने पहली बार भाग लिया. इस बार प्रतियोगिता में देश भर से 10 टीमें भाग लेने मंडी पहुंची थी. रविवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सम्मानित किया.