हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में शराब की लत ने ले ली युवक की जान, डॉक्टर्स ने शराब पीने से किया था मना - deadbody recovered in mandi

मंगलवार रात को एक युवक आरटीओ आफिस के पास बेसुध अवस्था में मिला. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद उसे जोनल अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

concept image

By

Published : Oct 16, 2019, 8:01 PM IST

मंडीः शराब की लत जानलेवा होती है और इसी लत के कारण युवक को अपनी जान गवानी पड़ी है. मंगलवार रात को एक युवक आरटीओ ऑफिस के पास बेसुध अवस्था में मिला. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद उसे जोनल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चमन लाल (28) निवासी मझवाड़ पंचायत के गांव सायरी के रूप में हुई है. सदर थाना प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि शुरुआती जांच में ये पता चला है कि युवक को शराब की लत लग चुकी थी. चिकित्सकों ने उसे शराब पीने से मना किया था.

वीडियो.

थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है और सीआरपीसी की धारा-174 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः नशे के खिलाफ किन्नौर पुलिस चला रही अभियान, 2019 में अब तक इतने लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details