हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के अजय ने प्राकृतिक खेती का बेहतरीन मॉडल किया पेश, बंजर भूमि पर उगा दिया 'सोना' - सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती

वर्ष 2020 में अजय कुमार ने प्राकृतिक खेती आरंभ की थी और (Ajay doing natural farming in Mandi) अब वह हर प्रकार की फसल की पैदावार कर रहे हैं. आत्मा परियोजना के उप निदेशक हितेंद्र सिंह ने बताया कि15 सौ हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर 30 हजार से ज्यादा किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं और अगले वर्ष तक 12 हजार और किसानों को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

Ajay doing natural farming in Mandi
मंडी में प्राकृतिक खेती कर रहे अजय

By

Published : Mar 26, 2022, 1:19 PM IST

मंडी: कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों. इंसानी हौंसले को बयां करती ये पंक्तियां मंडी जिले के धर्मपुर ब्लॉक के बसंतपुर गांव के प्रगतिशील किसान अजय कुमार के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. अपने मजबूत इरादे, कड़ी मेहनत और सरकार से मिली मदद के बूते पर अजय कुमार ने बंजर पड़ी जमीन पर प्राकृतिक खेती का बेहतरीन मॉडल पेश कर वहां 'सोना' उगाने जैसा काम किया है.

रोजगार की तलाश में दौड़ते युवाओं को अजय की (Ajay doing natural farming in Mandi) सफलता की कहानी उम्मीद बंधाने वाली है कि किस तरह वे अपनों के बीच रहकर खेती-बाड़ी को अपनाकर अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं. अजय कुमार ने बताया कि पिछले 70 सालों से बंजर पड़ी लगभग पांच बीघा पुश्तैनी जमीन को उन्होंने अपनी मेहनत से खेती योग्य भूमि में तबदील किया और स्वरोजगार के माध्यम से जीवन को एक नई दिशा देने का न केवल प्रयास किया, बल्कि इसमें कामयाब भी हुए हैं.

वीडियो

किसान अजय ने बताया कि उन्होंने इस खेती की शुरूआत 2020 में की. शुरू में अच्छे परिणाम नहीं मिले, लेकिन समय बीत जाने के बाद जमीन पर कई प्रकार की फसलें तैयार होने लगी. आज अजय अपनी इस जमीन में सभी प्रकार की फसलों को मौसम के हिसाब से (Ajay doing natural farming in Mandi) प्राकृतिक तौर पर तैयार करते हैं. जिसमें सरकार की तरफ से मिलने वाली मदद का बड़ा हाथ है. वहीं, क्षेत्र में प्राकृतिक खेती करने वाले अन्य किसानों का भी यही मानना है कि हमें इस तरफ आगे बढ़ना चाहिए ताकि हमारे बच्चों को केमिकल मुक्त आहार मिले.

वहीं, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा परियोजना) मंडी के परियोजना निदेशक डॉ. हितेंद्र सिंह ठाकुर बताते हैं कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के (Project of Atma Project Mandi) अर्न्तगत किसानों को सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, भ्रमण कार्यक्रम, प्रदर्शन प्लॉट, फार्म स्कूल जैसी सुविधाएं सामूहिक रूप से (Natural Farming Khushhal Kisan Yojana) जबकि देशी गाय खरीदने, गौशाला को पक्का करने, संसाधन भंडार व तीन ड्रम की खरीदारी पर अनुदान की सुविधा प्रदान की जा रही है.

जिला मंडी में वर्ष 2018-19 से जनवरी 2022 तक 1489.65 हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती की जा रही है व लगभग 33733 किसानों को इस खेती से जोड़ा जा चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती कर किसानों को पंजीकरण प्रमाण पत्र भी मुहैया करवाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें उत्पाद के अच्छे दाम प्राप्त हो सकें. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले के 12 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती (Project of Atma Project Mandi) से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

बता दें कि हिमाचल सरकार ने वर्ष 2018-19 से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना आरम्भ की है और इसके अंतर्गत सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती (जहरमुक्त खेती) को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसका मुख्य (Subhash Palekar Natural Farming) उद्देश्य किसानों के खर्च को कम करना और आय को बढ़ाना व खाद्य प्रदार्थों को रसायनमुक्त करना है.

इस प्रणाली से किसी भी खाद्यान्न, सब्जी या बागवानी की फसल की लागत को कम और आय में वृद्धि की जा सकती है साथ ही जलवायु, पर्यावरण और भूमि प्रदुषण मुक्त होगी. इस प्रणाली में फसल की उपज के लिए आवश्यक संसाधनों व घटकों को देशी गाय के गोबर, गोमूत्र व स्थानीय पेड़-पौधों की पत्तियों द्वारा स्वयं तैयार किया जाता है. इसके उपयोग से फसल किसी भी प्रकार के रसायन से मुक्त होती है.

ये भी पढ़ें : प्राकृतिक खेती से मालामाल हुए सिरमौर के नरोत्तम सिंह, फसलों के उत्पादन में भी हुई वृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details