मंडी: एक तरफ बीबीएमबी परियोजना हर साल स्वछता पखवाड़ा सप्ताह मनाते हुए पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाती है. वहीं दूसरी ओर सुंदरनगर में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड जलाशय के किनारे कचरा जलाकर कर वातावरण को प्रदूषित करके एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है.
NGT के आदेशों की BBMB उड़ा रहा धज्जियां, जलाशय किनारे जला रहा कूड़े के ढेर - भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड सुंदरनगर
मंडी जिला के सुंदरनगर में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा जलाशय के किनारे कचरा फेंक कर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है. ऐसे में सुबह जलाशय के पास सैर-सपाटा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बीबीएमबी जलाशय से निकला गंदा कूड़ा आग के हवाले किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के चारों तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण फैल रहा है. जलाशय के किनारे फैले कचरे की वजह से सुबह-सुबह सैर-सपाटे पर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय निवासी विनोद स्वरूप ने बताया कि बीबीएमबी जलाशय के किनारे कूड़ा जला रहा है, जिससे क्षेत्र में चारों तरफ धुंआं-धुंआं है. प्रदूषित हवा के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है. ऐसे में उन्होंने स्थानीय प्रशासन और प्रदूषण विभाग से मांग की है कि बीबीएमबी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े.